कोरोना में रिकार्ड दर रिकार्ड, एक दिन में 1.2 लाख टेस्‍ट, मौत का आंकड़ा 200 के करीब, जानें राज्‍यवार आंकड़े

कोरोना में रिकार्ड दर रिकार्ड, एक दिन में 1.2 लाख टेस्‍ट, मौत का आंकड़ा 200 के करीब, जानें राज्‍यवार आंकड़े

सुमन कुमार

महाराष्‍ट्र पर कोरोना का कहर जारी है। बुधवार से गुरुवार के बीच राज्‍य में रिकार्ड संख्‍या में मौतें हुई हैं। दूसरी ओर देश के अन्‍य राज्‍यों में कोरोना महामारी का का फैलाव जारी है। हालांकि अन्‍य राज्‍यों की दुर्दशा महाराष्‍ट्र वाली नहीं है। इसके बावजूद तमिलनाडु, गुजरात और दिल्‍ली की हालत खराब ही बनी हुई है।

देश में क्‍या है मरीजों की स्थिति

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार सुबह तक भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या 86110 पर पहुंच गई है। अभी तक 67691 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से पूरे देश में 4531 लोगों की मौत हुई है। एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में कोरोना के कुल कन्‍‍‍‍‍फर्म 158333 मामले हो गए हैं। कुल मरीजों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं।

आंकड़ों में देखें पिछले 24 घंटे का हाल

पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो देश भर में कोविड19 के 6566 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 3266 और मरीज कोरोना मुक्‍त घोषित किए गए हैं। इसी अवधि में 194 और मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। इससे पहले बुधवार को पूरे देश में 6387 नए मरीज सामने आए थे।

देश में कितने टेस्‍ट

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 19 हजार 976 टेस्‍ट हुए हैं। बुधवार की सुबह तक देश में कुल 32 लाख 42 हजार 160 टेस्‍ट हुए थे और गुरुवार की सुबह तक ये आंकड़ा 33 लाख 62 हजार 136 पर पहुंच गया। देश ने लॉकडाउन का लाभ उठाकर अपनी टेस्‍ट करने की क्षमता बहुत बढ़ा ली है और अभी इस क्षमता को और बढ़ाया जा रहा है।  

दुनिया के मुकाबले भारत का हाल

गुरुवार की रात तक पूरी दुनिया में कोरोना के 58 लाख 46 हजार 653 मरीज थे जिसमें से 25 लाख 37 हजार 595 ठीक हो चुके थे और 3 लाख 59 हजार 532 लोग कोरोना के कारण मौत के आगोश में जा चुके थे। अगर इन आंकड़ों से भारत के आंकड़े मिलाएं तो पूरी दुनिया के कुल मरीजों का करीब 2.7 प्रतिशत मरीज भारत में हैं और पूरी दुनिया के ठीक हो चुके मरीजों में से 2.66 फीसदी भारत के मरीज हैं। मौत के मामले में भारत का आंकड़ा पूरी दुनिया से बहुत बेहतर है और पूरी दुनिया में हुई मौतों में से 1.26 प्रतिशत मौतें भारत में हुई हैं। बुरी खबर ये है कि धीमे-धीमे ही सही मगर दुनिया के कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में भारत की भागीदारी बढ़ने लगी है। वैसे दुनिया के 10 शीर्ष कोरोना प्रभावित देशों में शामिल होने के बावजूद भारत में मौत के आंकड़े अब भी बहुत कम हैं।

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

कहां हो रही है ज्‍यादा मौत

महाराष्‍ट्र कोरोना से मौत के मामले में भी रोज नया रिकार्ड बनाता जा रहा है। बुधवार को जहां राज्‍य में एक दिन में सर्वाधिक 97 लोगों की मौत हुई थी वहीं बुधवार और गुरुवार के बीच ये आंकड़ा एक सौ को पार करके 105 पर पहुंच गया। इसके अलावा गुजरात में 23, दिल्‍ली में 15, उत्‍तर प्रदेश में 12, मध्‍य प्रदेश में 8, तमिलनाडु में 6, तेलंगानाा में 6, पश्‍चिम बंगाल में 6, कर्नाटक में 3, राजस्‍थान में 3, जम्‍मू कश्‍मीर में 2, बिहार में 2, आंध्र में 1, हरियाणा में 1 और केरल में 1 मौत हुई है।

राज्‍यों का हाल

गुरुवार को सामने आए 6566 नए मरीजों में से 12 राज्‍य ऐसे हैं जहां 100 से अधिक नए मरीज पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। इन 12 राज्‍यों में कुल मिलाकर 5912 नए मरीज सामने आए हैं। स्‍वाभाविक रूप से इनमें सबसे ऊपर महाराष्‍ट्र है जहां 2190 नए मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा तमिलनाडु में 817, दिल्‍ली में 792, उत्‍तर प्रदेश में 443, गुजरात में 374, पश्चिम बंगाल में 323, मध्‍य प्रदेश में 237, राजस्‍थान में 167, असम में 165,  जम्‍मू कश्‍मीर में 162, कर्नाटक में में 135 और तेलंगाना में 107 नए मरीज सामने आए हैं।

 

 

राज्य

कुल मामले

ठीक हो चुके

मौतें

आंध्र प्रदेश

3171

2057

58

अंडमान एंड निकोबार आइलैंड

33

33

0

अरुणाचल प्रदेश

2

1

0

असम

781

87

4

बिहार

3061

1083

15

चंडीगढ़ 

279

187

4

छत्तीसगढ़

369

83

0

दादर नगर हवेली

2

0

0

दिल्ली

15257

7264

303

गोवा

68

37

0

गुजरात 

15195

7549

938

हरियाणा

1381

838

18

हिमाचल प्रदेश 

273

70

5

जम्मू एंड कश्मीर 

1921

854

26

झारखंड

448

185

4

कर्नाटक

2418

781

47

केरल

1004

552

7

लद्दाख

52

43

0

मध्य प्रदेश 

7261

3927

313

महाराष्ट्र 

56948

17918

1897

मणिपुर

44

4

0

मेघालय

20

12

1

मिजोरम

1

1

0

नागालैंड

4

0

0

ओडिशा

1593

733

7

पुडुचेरी

46

12

0

पंजाब

2139

1918

40

राजस्थान

7703

4457

173

सिक्किम

1

0

0

तमिलनाडु

18545

9909

133

तेलांगना

2098

1284

63

त्रिपुरा

230

165

0

उत्तराखंड

469

79

4

उत्तर प्रदेश 

6991

3991

182

वेस्ट बंगाल

4192

1578

289

राज्यों को पुन: सौंपे जा रहे मामले

4332

 

 

भारत में कुल मामले

158333

67692

4531

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।